भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार पहली नजर में भाभी की बहन को दे बैठे थे दिल, चटपट रचाई शादी; पढ़ें लवस्टोरी के किस्से

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: x.com/ SPORTYVISHAL, instagram/mukeshkumar3924)

Mukesh Kumar Love story: मुकेश कुमार की गिनती भारतीय किक्रेट टीम के अच्छे गेंदबाजों में से एक के रूप में होती है। मुकेश ने जब क्रिकेट में कदम रखा उसके बाद उन्होंने कभी पलटकर ना देखा। एक गांव से निकलकर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचना कोई आसान काम ना था। भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने गोपालगंज के एक गांव से निकलकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया है।

मुकेश अपने पैतृक काकड़ कुंड गांव में ही रहकर गांव की गलियों में क्रिकेट खेलते थे। लेकिन आज अपने दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग जगह बना ली है। जैसे इनकी क्रिकेटजर्नी है, वैसे ही इनकी शादीशुदा लाइफ है। मुकेश अपने भाई की साली पर ही दिल हार बैठे थे। इसी कड़ी में आपको मुकेश की लवलाइफ के दिलचस्प किस्सों के बारें में बताएंगे।

बड़े भाई की साली पर दिल हार बैठे थे मुकेश कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर मुकेश कुमार की शादी 'चट मंगनी पट ब्याह' वाले अंदाज में हुई थी। उनकी डेटिंग की नहीं बल्कि सीधा शादी की खबरें आ गईं थी। हालांकि, बाद में पता चला कि उनकी और दिव्या की लव मैरिज थी। दिव्या मुकेश के बड़े भाई की साली हैं। गर्व की बात यह है कि शादी के अगले ही दिन मुकेश कुमार नेशनल ड्यूटी पर लौट आए थे। दरअसल दिव्या और मुकेश की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। मुकेश कुमार और दिव्या सिंह ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने प्यार को शादी के रिश्ते में बदला।

साल 2023 मे हुई थी मुकेश और दिव्या की शादी

खबरों के अनुसार मुकेश कुमार अपने चचेरे भाई के ससुराल छपरा में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसी कार्यक्रम में चचेरे भाई की साली दिव्या सिंह से पहली मुलाकात हुई थी। बताते हैं कि पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कई बार दिव्या को मुकेश के मैच के दौरान स्पॉट भी किया गया। लेकिन तब किसी को अंदाजा नहीं था कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ने सार्वजनिक रुप से अपने रिश्ते को नहीं दिखाया। इनकी शादी साल 2023 में हुई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now