महिने के करोड़ों कमाते हैं युवराज सिंह, दुनिया भर की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन; जानें वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की नेटवर्थ

yuvraj singh
युवराज सिंह की तस्वीरें (photo credit: instagram/yuvisofficial)

Indian Cricketer Yuvraj singh networth: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की गिनती भारत के अमीर क्रिकेटर्स में होती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार क्रिकेटर युवराज सिंह की नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर हैं रुपए में यह नेटवर्थ (लगभग 300 करोड़ रुपये) है। दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह पेप्सी, कैडबरी, प्यूमा, बिरला सन लाइफ और अन्य लोकप्रिय ब्रांडों के विज्ञापन करके अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं इसके अलावा वह अपनी प्रॉपर्टी किराए और उसमें निवेश से लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति माह कमाते हैं।

Ad

मुंबई में करोड़ो का खरीदा था घर

युवराज सिंह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं लेकिन वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। युवराज सिंह आलिशान घर के मालिक हैं। उन्होंने 2013 में 64 करोड़ रुपये में यह अपार्टमेंट खरीदा था। उनका यह अपार्टमेंट बिल्डिंग की 29वीं मंजिल पर हैं। उनके बेहद खूबसूरत घर से अरब सागर का नजारा दिखता है।

युवराज सिंह ने 2022 में एशियन पेंट्स की YouTube सीरीज ‘व्हेयर द हार्ट इज’ में अपने गृहनगर चंडीगढ़ की अपनी दो मंजिला हवेली दिखाई थी। आपको बता दें कि उनकी आलीशान हवेली में टेबल टेनिस और स्नूकर के लिए गेम रूम भी है। उनके घर की सबसे खास विशेषता ‘हॉल ऑफ फेम’ की दीवार है। इसमें उनके पुराने दिनों क्रिकेट के दिनों की यादगार चीजें हैं।

Ad

गोवा में है हॉलिडे होम

युवराज सिंह के पास उत्तरी गोवा (मोरजिम) में एक शानदार हॉलिडे होम भी है। इस हॉलिडे होम में एक बड़ा आउटडोर पूल और लाउंजिंग एरिया भी है। रिपोर्ट के अनुसार, युवराज सिंह के पास गुरुग्राम, छतरपुर, पंचकूला और नई दिल्ली में भी संपत्तियां हैं।

लग्जरी कार के हैं शौकीन, युवराज सिंह

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को कारों का भी बेहद शौक है। आलीशन घर के साथ ही उनके पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है। बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर उनकी गैराज की शोभा बढ़ाती हैं इसकी कीमत करीब 3.21 से 3.41 करोड़ रुपये के बीच है। आपको बता दें कि यह लग्जरी कार शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और कुछ अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के पास भी है।

इसके अलावा युवराज सिंह के पास लैम्बॉर्गिनी मर्सिएलेगो भी है। जिसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है। बेंटले और लैम्बॉर्गिनी के अलावा युवराज सिंह के पास BMW कारें भी हैं। इनमें बीएमडब्ल्यू X7, बीएमडब्ल्यू X6 M, बीएमडब्ल्यू M5 और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज शामिल है इसके अलावा युवराज सिंह के पास ऑडी क्यू5 भी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications