Indian Cricketers in Police Force: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी और वह पुलिस विभाग में डीएसपी बन गए हैं। सिराज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी और जमीन देने का वादा किया था, जिसकी वजह से उन्हें अब डीएसपी का पद सौंपा गया है, साथ ही उनको तेलंगाना में जमीन भी दी गई है।
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें पुलिस में नौकरी मिली हो। सिराज से पहले भी कई क्रिकेटर्स को अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुलिस की तरफ से जॉब मिल चुकी है। इसी कड़ी में हम आपको मोहम्मद सिराज के अलावा ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो पुलिस प्रशासन में बड़ी पदवी पा चुके हैं।
जोगिंदर शर्मा
2007 टी2 वर्ल्ड कप जीतने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा भी पुलिस विभाग में हैं। हरियाणा सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है और वह अभी भी अपने पद पर कार्यरत हैं।
हरभजन सिंह
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पुलिस की नौकरी कर चुके हैं। हरभजन सिंह को शानदार प्रदर्शन की वजह से पंजाब सरकार ने डीएसपी का पद दिया था। हालांकि अब वह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं और अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ चुके हैं।
बलविंदर संधू
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू को महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) बनाया था। हालांकि, बलविंदूर संधू का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया था।
हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पंजाब पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात थी। बता दें कि हरमनप्रीत को महिला विश्व कप 2017 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पंजाब सरकार ने डीएसपी बनाने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में हरमनप्रीत की ग्रेजुएशन की फर्जी डिग्री पाए जाने के चलते पंजाब सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद से हटा दिया था।