क्रिकेट न्यूज़: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी के बाद ट्विटर पर क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं

Ankit
Enter caption

बुधवार को भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। पूरे देश मे उनकी वापसी को लेकर दुआओं का दौर जारी था। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी संसद में उनको लौटाने की बात कही। तब से लेकर अभिनंदन चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी बहादुरी के किस्से हर जुबान पर हैं।

भारत अपने बहादुर बेटे की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। तय समय से कुछ घंटे की देरी के बाद, अभिनंदन शुक्रवार रात भारत लौट आए। उनकी वापसी के बाद पूरा देश खुश है। वह पिछले तीन दिनों में देश की एकमात्र चर्चा बने हुए हैं।

भारतीय क्रिकेटरों ने अभिनंदन की भारत वापसी के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी

( असली नायक। मैं आपको नमन करता हूं। जय हिन्द )

( एक नायक सिर्फ चार अक्षरों से अधिक है। उनके साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता के माध्यम से, हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है।" तुम्हारा स्वागत है अभिनंदन )

( हमें तुम पर कितना गर्व है ! हम आपके कौशल और यहां तक कि आपके धैर्य और साहस को नमन करते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं। अभिनंदन आपका स्वागत है। )

( मुझे कहना चाहिए कि मुझे आपके वापस लौटने से पहले घबराहट थी। मुझे खुशी है कि भारत को अपना बेटा वापस मिल गया ! )

( आपका घर मे स्वागत है ,हमारे राष्ट्र के असली नायक , अब आप सही जगह पर हैं। हमें आप पर गर्व है। )

( हम आपकी बहादुरी को नमन करते हैं, आपका घर मे स्वागत है। )

( बहादुरी शरीर का एक गुण नहीं है, यह आत्मा में विद्यमान है।

धन्यवाद )

( आपका स्वागत है अभिनन्दन सर, पूरे देश को आपकी निस्वार्थता और बहादुरी पर गर्व है! हम आपको सलाम करते हैं।जय हिंद )

( मैंने अपने समय मे जीते जी आपसे बड़ा हीरो नहीं देखा। अभिनंदन आपका स्वागत है। )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता