बुधवार को भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। पूरे देश मे उनकी वापसी को लेकर दुआओं का दौर जारी था। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपनी संसद में उनको लौटाने की बात कही। तब से लेकर अभिनंदन चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी बहादुरी के किस्से हर जुबान पर हैं।भारत अपने बहादुर बेटे की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। तय समय से कुछ घंटे की देरी के बाद, अभिनंदन शुक्रवार रात भारत लौट आए। उनकी वापसी के बाद पूरा देश खुश है। वह पिछले तीन दिनों में देश की एकमात्र चर्चा बने हुए हैं।भारतीय क्रिकेटरों ने अभिनंदन की भारत वापसी के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीReal Hero. I bow down to you. Jai Hind 🙏🙏🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/kDgocwpclA— Virat Kohli (@imVkohli) March 1, 2019( असली नायक। मैं आपको नमन करता हूं। जय हिन्द )A hero is more than just four letters. Through his courage, selflessness and perseverance, OUR HERO teaches us to have faith in ourselves.#WelcomeHomeAbhinandan Jai Hind 🇮🇳— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 1, 2019( एक नायक सिर्फ चार अक्षरों से अधिक है। उनके साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता के माध्यम से, हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास करना सिखाता है।" तुम्हारा स्वागत है अभिनंदन )How proud we are to have you ! Bow down to your skills and even more your grit and courage 🙏 #WelcomeBackAbhinandan . We love you and are filled with pride because of you.#WeAreSupposedToTellYouThis pic.twitter.com/IfqBFNNa3T— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 1, 2019( हमें तुम पर कितना गर्व है ! हम आपके कौशल और यहां तक कि आपके धैर्य और साहस को नमन करते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं। अभिनंदन आपका स्वागत है। )I must say I was nervous before he returned. I am glad India got its son back!!! #Abhinanadan #AbhinanadanVarthaman pic.twitter.com/xz3XA0qElR— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 1, 2019( मुझे कहना चाहिए कि मुझे आपके वापस लौटने से पहले घबराहट थी। मुझे खुशी है कि भारत को अपना बेटा वापस मिल गया ! )Welcome home #Abhinandanhero Real hero of our Nation.. This is where you belong..proud of you 🙏🙏🙏❤️❤️❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 1, 2019( आपका घर मे स्वागत है ,हमारे राष्ट्र के असली नायक , अब आप सही जगह पर हैं। हमें आप पर गर्व है। )We salute your bravery #WelcomeHomeAbhinandan 🇮🇳— Anil Kumble (@anilkumble1074) March 1, 2019( हम आपकी बहादुरी को नमन करते हैं, आपका घर मे स्वागत है। )Welcome home 🙏🏼 https://t.co/sXoiBMaKKO— Karun Nair (@karun126) March 1, 2019“Bravery is not a quality of the body. It is of the soul.”Thank You Sir 🙏🏼 #WelcomeHomeAbinandan #Abhinandancomingback— Sandeep sharma (@sandeep25a) March 1, 2019( बहादुरी शरीर का एक गुण नहीं है, यह आत्मा में विद्यमान है।धन्यवाद )Welcome back Abhinandan sir, the entire nation is proud of your selflessness and bravery ! We salute you 🙏🏻 Jai Hind!#WelcomeHomeAbhinandan— Rishabh Pant (@RishabPant777) March 1, 2019( आपका स्वागत है अभिनन्दन सर, पूरे देश को आपकी निस्वार्थता और बहादुरी पर गर्व है! हम आपको सलाम करते हैं।जय हिंद )In my time alive on this 🌎 planet, I haven’t seen a bigger hero. #WelcomeBackAbhinandan— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 1, 2019( मैंने अपने समय मे जीते जी आपसे बड़ा हीरो नहीं देखा। अभिनंदन आपका स्वागत है। )Welcome to our motherland #WingCommanderAbhinandan Another name for bravery https://t.co/PlMCWgqBsf— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।