गणेश चतुर्थी का क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा खुमार, सोशल मीडिया पर साझा किये खास पोस्ट 

Neeraj
Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram And Shikhar Dhawan Twitter
Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram And Shikhar Dhawan Twitter

देशभर में गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। आम लोगों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricket Team) भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। कुछ खिलाड़ी बप्पा की मूर्ति को अपने घर पर विराजमान कराते हैं, तो कुछ बिजी कार्यक्रम के चलते फैंस को इस उत्सव की शुभकामनाएं देते हैं।

इस बार भी भारतीय क्रिकेटरों ने अलग-अलग सन्देश के साथ अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा किये हैं।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर गणेश जी के बहुत बड़े भक्त हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्होंने गणपति जी को अपने घर पर विराजमान किया और पूजा-अर्चना की। इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

जैसे ही हम भगवान गणेश को घर लाएंगे, वे हम सभी को शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य देंगे। सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया जिसको उन्होंने कैप्शन दिया,

भगवान गणेश आपको अनुभव, बुद्धि, समृद्धि, खुशी और सफलता का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी गणपति बप्पा के रंग में रंगे नजर आये। उन्होंने मूर्ति स्थापना की जिसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,

जैसा कि हम अपने घरों और दिलों में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं, वह आपको प्यार, शांति और अनंत आनंद का आशीर्वाद दें।

भारतीय टीम के प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा,

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान गणेश हमारे लिए अपार खुशियाँ और समृद्धि लाएँ।

(सभी को आनंदमय और मंगलमय गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ। भगवान गणेश आपके जीवन को समृद्धि, ज्ञान और खुशियों से भर दें।)

(गणपती बाप्पा मोरया। सभी को सुखी एवं समृद्ध गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now