एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में करियर बनाने वाले खिलाड़ी निश्चित रूप से खुशहाल जीवन जीते हैं। मैदान पर कड़ी धूप में पसीना बहाने वाले खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के कारण पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा, मैदान के बाहर भी टीवी विज्ञापनों में काम कर खिलाड़ी करोड़ों रूपये कमाते हैं। भारतीय टीम की बात करें तो टीम में कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो कमाई के मामले में दुनिया के सभी क्रिकटरों से आगे हैं और इन खिलाड़ियों के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियाँ हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के कार संग्रह के बारे में जानना निसंदेह बहुत दिलचस्प होगा।
तो इस लेख में हम उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जिनके पास सबसे ज़्यादा कारें हैं:
युवराज सिंह
मैदान पर और मैदान के बाहर अपने स्टाइलिश अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले युवराज सिंह का कार संग्रह उनके स्टाइलिश स्ट्रोक-प्ले जितना ही उत्तम दर्जे का है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत के सबसे महान मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।उन्होंने भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जिताने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।
भले ही युवराज पिछले लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों लेकिन उनके पास विज्ञापनों की कमी नहीं है और वह टीवी पर अक्सर रियलिटी शोज़ में देखे जा सकते हैं।
इस क्रिकेट-जुनूनी देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक, युवराज सिंह के पास दुनिया की महँगी-तरीन कारें हैं। 2011 में भारत की विश्वकप जीत के नायक रहे युवी होंडा सिटी, पोर्श 911, बीएमडब्लू एम 3, बीएमडब्लू एम 5, लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, ऑडी क्यू 5 के मालिक हैं।
इसके अलावा, युवराज के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर कार भी है। यह उनके कार संग्रह में सबसे महंगी और शानदार कार है और युवराज को कई मौकों पर इस में घूमते हुए देखा गया है।
सौरव गांगुली
देश के सबसे सफल कप्तानों में से एक, गांगुली के पास पास करीब 30 कारें हैं। इनमें से 20 मर्सिडीज़ बेंज़ मॉडल की अलग-अलग किस्म की कारें हैं। इसके साथ ही उनके पास 4 बीएमडब्ल्यू मॉडल की कारें हैं।
1992 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले गांगुली ने अपने 16 साल लंबे क्रिकेट करियर में भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं।
गांगुली को एक कप्तान के रूप में टीम इंडिया को विदेशी सरज़मीं पर जीतना सीखाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 2002 में अपने नेतृत्व में भारत को नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताने के बाद उन्होंने टीम में नई जान फूँक दी थी और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप 2003 में भारत ने 20 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। गांगुली ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम का भी नेतृत्व किया था।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज़, सचिन तेंदुलकर का मारुति 800 से निसान जीटी-आर ईगोइस्ट तक का सफर वास्तव में बहुत प्रेरणादायक है। 90 के दशक की शुरुआत में उनकी पास मारुति 800 थी जो कि उनकी पहली कार थी। उसके बाद सचिन ने मारुति 1000 और फिएट पालीओ खरीदी थी लेकिन अब उनके पास कारों की अच्छा-खासी फ्लीट है।
उनकी वर्तमान कारें हैं - बीएमडब्ल्यू 750 एलआई एम स्पोर्ट, बीएमडब्ल्यू आई 8, बीएमडब्लू 760 ली (7 सीरीज), बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एम50डी, बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रैन कूप, बीएमडब्लू एम 5 "30 जैहर एम 5" और निसान जीटी-आर।
इससे पहले, वह फेरारी 360 मोडेना, मर्सिडीज बेंज सी 36 एएमजी, मर्सिडीज बेंज एसएल 600, बीएमडब्लू एम 5 (ई 60 और एफ 10) के भी मालिक रह चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं और इसके साथ ही तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।
विराट कोहली
एक ऐसे देश में जहां लगभग हर बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का सपना देखता है, ऐसे देश का अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कुछ चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। इन्हीं में से एक हैं, दिल्ली में पैदा हुए विराट कोहली जिन्होंने बहुत कम समय में ही कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने समर्पण और सख़्त मेहनत से अपने आप को इस मुकाम तक पहुँचाया है। विराट जहां मैदान में सबके आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं वहीं मैदान के बाहर वह कारों के प्रति अपने आकर्षण के लिए जाने जाते हैं। विराट को ऑडी कारों का बहुत शौक है।
इसलिए उनके पास चार ऑडी गाड़ियां हैं। उनके पास दो ऑडी आर 8 हैं, जिनमें से एक लिमिटेड एडिशन की हैं। इसके अलावा उन्होंने वी10 आर8, आर 8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन भी खरीदी हैं।
उनके गेराज में ऑडी ए 8 एल डब्ल्यू 12 क्वात्रो है जिसकी बाजार में कीमत 1.87 करोड़ रुपये है और वह ऑडी एस 6, ऑडी क्यू7 4.2 टीडीआई, टोयोटा फॉर्च्यूनर 4एक्स4 और रेनॉल्ट डस्टर के मालिक भी हैं।