India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हुई। टीम इंडिया नवंबर 2021 के बाद इस स्टेडियम में मैच खेलने उतरी है। इस दौरान काफी मात्रा में समर्थक अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। हालांकि, इसी बीच स्टेडियम से हिंसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ भारतीय फैंस ने मिलकर एक बांग्लादेशी फैन पर हाथ साफ किया, जिसकी वजह से वह घायल भी हो गया। इस वाकये का मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय फैंस ने बांग्लादेशी फैन की बुरी तरह से धुनाई की
दरअसल, यह घटना ढाका के रहने वाले फैन टाइगर रॉबी के साथ घटी, जो बांग्लादेश टीम के फेमस समर्थक हैं। कानपुर स्टेडियम में भी वो टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टैंड्स में मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान उनकी झड़प कुछ भारतीय फैंस के साथ हुई। रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय फैंस ने मिलकर रॉबी को धक्का दिया और उनसे बांग्लादेश का झंडा भी छीन लिया। इस दौरान जब उन्होंने विरोध करना चाहा, तो इंडियन समर्थकों ने उनकी धुनाई कर दी। इस मामले को शांत करवाने के लिए अन्य लोगों को बीच में आना पड़ा।
फिर स्टेडियम में मौजूद पुलिस भी पहुंची और उन्होंने रॉबी को दर्द से कराहते हुए देखा, जिसके बाद फैन को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, रॉबी को कोई गंभीर चोट लगी है या नहीं, इसके बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
आप भी देखें वीडियो:
वहीं, इस मामले पर स्थानीय पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है ये भी देखने वाली बात होगी। इस तरह की घटना की वजह से भारत का नाम भी खराब होता है।
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है और बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं। मेन इन ब्लू ने सीरीज के पहले मैच को 280 रन से जीता था और 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। अब मेजबानों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर बांग्लादेशी टाइगर्स का सूपड़ा साफ करने की है। वहीं, नजमुल हुसैन शान्तो एन्ड कंपनी मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहती है।