टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) निसंदेह मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। हजारों युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह बनने का सपना देख रहे हैं। विरोधी टीम के पूर्व खिलाड़ी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी 35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उनका मानना है कि इस खिलाड़ी में 'प्रतिस्पर्धी क्षमता' है।
पिछले दिनों बेंगलुरु के रोटरी इंस्टीट्यूट में एक आयोजन हुआ जिसमें कई देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्हें संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था,
सबसे पहले मैं बता दूं कि मैं भी विराट कोहली का फैन हूं। मैं उनकी सबसे अधिक प्रशंसा करता हूं क्योंकि मेरा कार्य क्षेत्र, चाहे वह राजनीति हो या कूटनीति, एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी कार्य क्षेत्र है और जब मैं उन्हें वहां देखता हूं तो मेरे लिए यह एक शुद्ध प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रमाण होते हैं।
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष नवंबर में जयशंकर ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को दीवाली के मौके पर विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला तोहफे के तौर पर दिया था।
क्रिकेट की बात करें, तो विराट कोहली इन दिनों एक्शन से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोबारा माँ बनने वाली है, इसी वजह से कोहली ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे और खबरों के मुताबिक कोहली सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को स्क्वाड में जगह मिली थी और दूसरे टेस्ट में उनका डेब्यू भी हुआ था। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है।