CWC 2023 : 'क्या सीधा फाइनल में खिलाएंगे?'- मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI में मौका ना मिलने से फैंस का फूटा गुस्सा 

वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने एक भी मैच अब तक नहीं खेला है
वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने एक भी मैच अब तक नहीं खेला है

भारतीय टीम (Team India) आज वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अपना चौथा मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) के विरुद्ध खेल रही है, जिसमें टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया गया, सभी खिलाड़ी वही हैं जो पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि बांग्लादेश के विरुद्ध मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि वह अंतिम 12 सदस्यीय टीम में चुने गए थे। हालाँकि, पुणे की पिच देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उसी प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरने का निर्णय लिया।

Ad

इससे फैंस को काफी बुरा लगा रहा है, क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी पिछले कुछ सालों से टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं और वह टीम की बल्लेबाजी को मजबूती भी प्रदान करते हैं। यही वजह है कि शमी अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आये हैं।

वहीं, फैंस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे। उनका मानना है कि शमी टीम को अहम मौकों पर विकेट निकाल कर देने में माहिर हैं। शमी को प्लेइंग XI में मौका न मिलने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

Ad

(ये लोग शमी को सीधा फाइनल में खिलाएंगे क्या?)

Ad

(टीम मैनेजमेंट जानता है कि ठाकुर विकेट लेने का विकल्प नहीं है और महत्वपूर्ण मैच में रन लुटा सकते हैं। फिर भी वे उन्हें आजमा रहे हैं। वनडे हैट्रिक गेंदबाज को प्लेइंग 11 से बाहर देखना दुखद है।)

Ad

(शार्दुल को शमी के ऊपर खिलाना समझ से परे है। ठाकुर 2-3 महंगे ओवर फेंकने के बाद बल्लेबाजी को कितना मजबूत करते हैं।)

Ad

(समझ नहीं आ रहा कि शार्दुल ठाकुर क्यों खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में सिर्फ 2 ओवर फेंके थे। यह मोहम्मद शमी के साथ बहुत अन्याय हो रहा है।)

Ad

(शमी के वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने का इंतजार कर रहा हूँ।)

Ad

(शमी को बेंच पर बिठाकर टीम मैनेजमेंट द्वारा ठाकुर का चयन करना समझ में नहीं आ रहा।)

बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications