ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री को तोहफे में मिला विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाला बैट, लिखी बड़ी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्लेस
विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्लेस

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के ऑटोग्राफ वाला बैट तोहफे में दिया। मार्लेस ने भारत के विदेश मंत्री को अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद दिया और कुछ तस्वीरें भी साझा की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Ad

दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री मार्लेसे से मिले। मार्लेस ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में जयशंकर द्वारा मार्लेस को बैट गिफ्ट करते हुए देखा जा सकते हैं। इनके साथ ही उन्होंने लिखा,

कैनबरा में डॉ एस जयशंकर की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। कई चीजें हैं जो हमें बांधती हैं, इसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। आज उनके क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के साइन बल्ले वाले तोहफे ने मुझे चौंका दिया।
Ad

उनके इस पोस्ट पर विराट कोहली ने खुद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर का धन्यवाद भी किया है।

Ad

विराट कोहली के फैंस इन तस्वीरों से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अपने पसंदीदा क्रिकेटर के हस्ताक्षर वाले बल्ले को इस तरह से सम्मान के रूप में दिया जाना काफी सुखद है। कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी काबिलियत से ना सिर्फ भारतीयों बल्कि दुनिया भर के लोगों का दिल जीता है।

बता दें, इस साल की शुरुआत में जयशंकर ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया था और अपने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को कोहली के हस्ताक्षर वाला एक क्रिकेट बैट भेंट किया था। फरवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में जयशंकर शामिल हुए थे। इस दौरान वहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में ही विदेश मंत्री ने पायने को यह बल्ला तोहफे में दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications