SAvIND: 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2018 में होने वाली 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है और उनके अलावा 17 सदस्यीय टीम में केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली टीम में से वॉशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कॉल को टीम से बाहर कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल और टेस्ट टीम के अहम सदस्य उमेश यादव को टीम में मौका नहीं दिया गया, वहीं अच्छी फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर के अलावा दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे को टीम में बरकरार रखा गया है। टीम की स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के पास ही होगा और एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन एवं रविन्द्र जडेजा को एकदिवसीय टीम से बाहर ही रखा गया है। तेज़ गेंदबाजी का कार्यभार भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ टीम में लौटे मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के ऊपर होगा। इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सुरेश रैना और युवराज सिंह को नहीं चुने जाने का कारण 17 सदस्यीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या सहित 10 बल्लेबाजों, तीन स्पिनरों और चार तेज़ गेंदबाजों को शामिल किया गया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम 1 फरवरी से 16 फरवरी तक एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में, दूसरा मैच 4 फरवरी को सेंचूरियन में, तीसरा मैच 7 फरवरी को केपटाउन में, चौथा मैच 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग में, पांचवां मैच 13 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में और छठा मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत की 17 सदस्यीय एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now