SAvIND: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सुरेश रैना और युवराज सिंह को नहीं चुने जाने का कारण

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कोर टीम लगभग वही है जिसने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लिया था। भारत के दो धाकड़ बल्लेबाजों युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी लेकिन टीम में इनका नाम नहीं था। हाल ही में दोनों ही खिलाड़ियों ने फिटनेस के लिए निर्धारित यो-यो टेस्ट पास किया था, जिसके बाद इनके टीम में शामिल होने के आसार नजर आने लगे थे लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो इन दोनों का नाम लिस्ट में नहीं था। श्रीलंका के खिलाफ जब टी20 टीम का ऐलान हुआ था तो चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने युवराज सिंह को लेकर कहा था कि युवराज के साथ पहले तो फिटनेस इश्यू था और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। लेकिन दिक्कत ये है कि काफी समय से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अगर युवराज घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित ही आगे की सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। यही दिक्कत सुरेश रैना के साथ भी है, कई बार नाकाम रहने के बाद हाल ही में उन्होंने यो-यो टेस्ट पास किया था लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले। हालांकि रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपनी टीम उत्तर प्रदेश के लिए सभी मैच खेले लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा। 12 पारियों में 11.66 की औसत से वो महज 105 रन ही बना पाए और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 33 रन रहा। यही वजह है कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बावजूद युवराज और रैना को दरकिनार कर दिया गया। इसे भी पढ़ें: 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भारतीय टीम में इस वक्त श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय और केदार जाधव जैसे युवा खिलाड़ी मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। ऐसे में युवराज और रैना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी अच्छा खेल दिखाना होगा। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2018 में होने वाली 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। निजी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है और उनके अलावा 17 सदस्यीय टीम में केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली टीम में से वॉशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कॉल को टीम से बाहर कर दिया गया है।