ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरु होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान हो गया है।

विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। वहीं रोहित शर्मा टीम के उप कप्तान होंगे। 16 सदस्यीय टीम में के एल राहुल को भी जगह मिली है। इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा थे और उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में फिर से जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर एम एस धोनी को शामिल किया गया है, जबकि दिनेश कार्तिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 12 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड और तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पर एकदिवसीय सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी। पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मैन्गानुई और तीसरा मैच भी इसी मैदान पर 28 जनवरी को खेला जाएगा। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), के एल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता