भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ी बाहर, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Team) को टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद सफेद गेंद सीरीज में खेलने के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) का दौरा करना है। इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान किया गया है। एकदिवसीय सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। उनको रेस्ट देने का निर्णय लिया गया है। वहीँ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में टी20 टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड जाएंगे। वनडे टीम के कई खिलाड़ी भारत से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे। शिखर धवन को कप्तान बनाने के अलावा ऋषभ पन्त को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में हार्दिक पांड्या नहीं हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी आराम दिया गया है। टीम में लगभग सभी खिलाड़ी युवा ही हैं। धवन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी ज्यादा अनुभव है।

भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

Squad for NZ ODIs:Shikhar Dhawan (C), Rishabh Pant (vc & wk), Shubman Gill, Deepak Hooda, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Sanju Samson (wk), W Sundar, Shardul Thakur, Shahbaz Ahmed, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Deepak Chahar, Kuldeep Sen, Umran Malik.

टी20 सीरीज की टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है लेकिन उनको एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अन्य खिलाड़ी सीधा भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। कीवी टीम के खिलाफ पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वनडे सीरीज होगी। दोनों प्रारूप में कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by निरंजन
3 comments