भारतीय वनडे टीम का वर्ल्ड कप 2027 तक का पूरा शेड्यूल, जानें कब-कब एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है

Indian Team Schedule Till World Cup 2027 : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए अपने सारे ही मुकाबले जीते। इस टूर्नामेंट के दौरान यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने के बाद वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर दें। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। टूर्नामेंट का समापन होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साफ तौर पर कह दिया कि वो अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं।

Ad

रोहित और विराट के संन्यास नहीं लेने का मतलब है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक खेल सकते हैं। अभी इस टूर्नामेंट में दो साल का वक्त बचा है लेकिन ये प्लेयर उस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं। वहीं फैंस इस चीज के बारे में भी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 207 से पहले तक भारत को किन-किन देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है और विराट कोहली और रोहित शर्मा कब-कब एक्शन में नजर आएंगे। हम आपको बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2017 तक भारत की वनडे टीम का पूरा शेड्यूल क्या है।

भारतीय टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक का पूरा शेड्यूल

अगर हम टीम इंडिया के शेड्यूल पर नजर डालें तो फिर भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक कई सारे देशों के साथ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम कुल मिलाकर 2026 के आखिर तक 27 वनडे मुकाबले खेलेगी। इस दौरान कई देश भारत का भी दौरा करेंगे।

अगस्त 2025 - भारत का बांग्लादेश दौरा (3 वनडे मैच)

अक्टूबर- नवंबर 2025 - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 वनडे मैच)

नवंबर-दिसंबर 2025 - दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

जनवरी 2026 - न्यूजीलैंड का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

जून 2026 - अफगानिस्तान का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

जुलाई 2026 -भारत का इंग्लैंड दौरा (3 वनडे मैच)

सितंबर-अक्टूबर 2026- वेस्टइंडीज का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

अक्टूबर-नवंबर 2026 -भारत का न्यूजीलैंड दौरा (3 वनडे मैच)

दिसंबर 2026 - श्रीलंका का भारत दौरा (3 वनडे मैच)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications