भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान लगी चोट

Rahul

भारतीय टीम के सलामी और तमिलनाडु टीम के दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोट लगने के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया। रणजी सत्र के पहले राउंड में चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश आमने सामने है और इस मैच में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को टखने में चोट लगी है और विजय को यह चोट बल्लेबाजी करते हुए लगी। जब वह 13 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक रन लेने के दौरान उनका टखना मुड़ गया और उन्हें गंभीर चोट आई। अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के लिए अपनी कलाई की चोट के बाद क्रिकेट में वापसी करने का यह बेहतरीन मौका था। इस साल की शुरुआत में कलाई की चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए विजय के लिए यह चोट भी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। कलाई की चोट से उभरे मुरली विजय के लिए टखने की चोट भी उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में रुकावट ला सकती है। इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। कलाई की चोट के कारण वह आईपीएल और श्रीलंका दौरे से बाहर रहे थे। भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर वह टीएनपीएल और दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आये थे और साथ ही रणजी सत्र 2017-18 में भी वह घरेलू टीम तमिलनाडु टीम का हिस्सा बने लेकिन टखने की चोट के कारण आगे के मैचों में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में विजय ने पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी चोट कितनी गंभीर रहती है यह आने वाले दिनों में पता चल जायेगा और साथ ही भारत को घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है और अगर उससे पहले विजय अपनी चोट से उभर पाते हैं, तो वह टेस्ट टीम में काफी लम्बे समय के बाद वापसी कर पाएंगे।

Edited by Staff Editor