भारतीय तेज गेंदबाजों ने की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब, प्रसिद्ध कृष्णा ने बरपाया कहर

India Nets Session - ICC Men
India Nets Session - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

IND A vs AUS A 2nd Unofficial Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अनाधिकारिक मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत 7 नवंबर से हुई थी और भारत ए की पहली पारी पहले दिन ही 161 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी आज 223 रन बनाकर सिमट गई और सिर्फ 62 रन की बढ़त ही ले पाई। ऑस्ट्रेलिया की पारी में सिर्फ एक ही बल्लेबाज अर्धशतक बना पाया। वहीं भारत की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने ही झटके।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन अपनी पारी को 53/2 के स्कोर से आगे बढ़ाया और जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। ओपनिंग स्पॉट से मध्यक्रम में आने वाले सैम कोंटास कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओलिवर डेविस भी 20 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं ब्यू वेब्स्टर ने 5 रन का योगदान दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84/5 हो गया।

मार्कस हैरिस ने पेश की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दावेदारी

लगातार गिरते विकेटों के बीच एक छोर से मार्कस हैरिस मोर्चा संभाले हुए थे, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पर्थ टेस्ट के लिए ओपनिंग स्पॉट की दावेदारी की रेस में भी शामिल हैं। हैरिस ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और सातवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले 138 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके भी आए। हैरिस का विकेट 167 के स्कोर पर गिरा।

Ad

जिमी पियर्सन ने 30 रन की पारी खेली। वहीं कोरी रोचिसिओली ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि नाथन मैकएंड्रयू 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं मुकेश कुमार को तीन और खलील अहमद को दो सफलताएं मिलीं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी में गेंदबाज माइकल नेसर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और वह एब्सेंट हर्ट रहे। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि नेसर भारतीय पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पारी में 10 बल्लेबाज ही उतरे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications