विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस तरह से हाल ही में अपना-अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर सोशल मीडिया पर साझा किया उससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं है। बीसीसीआई की तरफ से सभी भारतीय खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपने यो-यो टेस्ट के बारे में कोई जानकारी पब्लिक में साझा ना करें।
दरअसल अलूर में कई सारे भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर बताया कि यो-यो टेस्ट में उन्होंने कितना स्कोर हासिल किया। कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने यो-यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल किया है।
खिलाड़ियों को दी गई सख्त हिदायत - सोर्स
हालांकि बीसीसीआई विराट कोहली के इस पोस्ट से खुश नहीं है और इस घटना के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों को हिदायत दी गई है कि वो अपने फिटनेस टेस्ट के बारे में कोई जानकारी साझा ना करें। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,
खिलाड़ियों को साफतौर पर ये बता दिया गया है कि वो इस तरह की किसी गोपनीय चीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा ना करें। ट्रेनिंग के दौरान वे अपनी तस्वीर साझा कर सकते हैं लेकिन यो-यो टेस्ट का स्कोर साझा करना कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन है।
आपको बता दें कि विराट कोहली को पूरी दुनिया में उनके बेहतरीन खेल के अलावा उनके फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। वो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और कोहली का ध्यान अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा रहता है। यही वजह है कि कई सारे क्रिकेटर उनसे काफी प्रेरित होते हैं।
एशिया कप के लिए शामिल की गई भारतीय टीम में कई खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी समय से चोटिल थे लेकिन उनको टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बुमराह की भी वापसी हुई है।