भारतीय टीम का प्रदर्शन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में काफी शानदार रहा है। भारत ने बतौर टीम तो अच्छा किया ही है, बल्कि साथ ही में टीम के खिलाड़ियों की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भारतीय ही है।
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम ही हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (12 गेंद) और एक ओवर में 6 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम ही है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी भी एक भारतीय ही है। सचिन तेंदुलकर के नाम यह विश्व रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे
जब कोई भी खिलाड़ी मैदान पर उतरता है, तो उसकी नजर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने पर होती है। हालांकि अक्सर हमने देखा है कि खिलाड़ी यादगार प्रदर्शन तो करता है, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं।
इस आर्टिकल में हम भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए यादगार प्रदर्शन के ऊपर ही नजर डालेंगे:
#) सचिन तेंदुलकर vs ऑस्ट्रेलिया (175 रन)
भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 2009 में सीरीज का 5वां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शॉन मार्श (112 रन) की शतकीय पारी की बदौलत 350-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।
हालांकि भारतीय टीम ने भी बड़ी मजबूती के साथ रन चेज की शुरुआत की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली। सचिन तेंदुलकर ने 141 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों की मदद से 175 रन बनाए। वो 332 के स्कोर पर 48वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि तेंदुलकर जब आउट हुए, तो भारत की जीत की उम्मीद जीवित थी, लेकिन सचिन के बाद सेट बल्लेबाज रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए और अंत में भारत आखिरी ओवर में 347 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 3 रनों से इस मैच को हार गई।
सचिन तेंदुलकर द्वारा खेली गई उनके करियर की सबसे यादगार और शानदार पारियों में से एक बेकार चली गई और भारत मैच जीतने में नाकाम रहा।
यह भी पढ़ें: वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट