#) इरफान पठान vs पाकिस्तान (हैट्रिक)
भारत और पाकिस्तान के बीच 2006 में कराची में सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इरफान पठान ने मैच के पहले ही ओवर को यादगार बना दिया और इतिहास रच दिया। इरफान पठान ने ओवर की चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया और ऐतिहासिक हैट्रिक ली।
इरफान पठान ने इस हैट्रिक समेत पारी में 5 विकेट लिए, जिसके कारण ही पहली पारी में पाकिस्तान 245 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 238 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि यहां तक मुकाबला बराबरी का लग रहा था, लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 599-7के स्कोर पर पारी घोषित की और भारत दूसरी पारी में 265 रनों पर ऑलआउट हो गया।
भारत इस मैच को 341 रनों से हार गया और इरफान पठान की ऐतिहासिक हैट्रिक बेकार हो गई। निश्चित ही इरफान पठान ने जिस तरह मैच की शुरुआत की थी, उस समय ऐसे परिणाम की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।