भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए 3 यादगार प्रदर्शन जिसके बावजूद टीम को मिली हार 

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए यह प्रदर्शन गए थे बेकार
भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए यह प्रदर्शन गए थे बेकार

#) रविंद्र जडेजा vs न्यूजीलैंड (77 रन)

रविंद्र जडेजा ने खेली थी बेहद यादगार पारी
रविंद्र जडेजा ने खेली थी बेहद यादगार पारी

2019 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मेनचेस्टर में खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत 239-8 का स्कोर ही बना पाई और भारत को 240 रनों का लक्ष्य जीतने के लिए दिया।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 5 के स्कोर तक रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। 92 के स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे और टीम की स्थिति बेहद खराब थी।

हालांकि रविंद्र जडेजा ने इस मौके पर आकर यादगार पारी खेलते हुए धुआंधार अर्धशतक लगाया। रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को मैच में वापस लेकर आए। जडेजा 208 के स्कोर पर 48वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद धोनी से उम्मीद थी, लेकिन धोनी के आउट होते ही भारत की उम्मीद खत्म हो गई।

भारत सेमीफाइनल मुकाबला 18 रनों से हार गया और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था। वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में मिली हार भारतीय टीम और फैंस को अभी भी याद है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता