भारतीय क्रिकेटरों ने 2011 वर्ल्ड कप की जीत को किया याद, 12 साल पहले टीम ने रचा था इतिहास 

Neeraj
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2011 के ख़िताब के साथ (PC: BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2011 के ख़िताब के साथ (PC: BCCI)

आज का दिन यानी 2 अप्रैल भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है। यही वो दिन था, जब टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने पूरे 28 सालों बाद वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। 12 साल पहले आज ही के दिन भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) को हराकर दूसरी पर ख़िताब जीता था। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) ने यादगार पारी खेली थी और छक्का मारकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शुरुआत से श्रीलंका का पलड़ा भारी लग रहा था, क्योंकि श्रीलंकाई टीम लगातार वर्ल्ड कप का दूसरा फाइनल मुकाबला खेल रही थी। अहम मुकाबले में महेला जयवर्धने ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये थे। वहीं, टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने भी 48 रनों का योगदान दिया था, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 274/6 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और आक्रामक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले वापस लौट गए थे। इसके बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 31 के स्कोर पर 18 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। कोहली (35) के विकेट के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा।

𝘼𝙨 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙖𝙨 𝙖 𝙩𝙝𝙧𝙤𝙬𝙗𝙖𝙘𝙠 𝙘𝙖𝙣 𝙜𝙚𝙩! 🏆🗓️ #OnThisDay in 2011, #TeamIndia won the ODI World Cup for the second time. 👏👏 https://t.co/IJNaLjkYLt

भारतीय कप्तान धोनी चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने गंभीर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 109 रन जोड़े, जिससे टीम इंडिया जीत के करीब पहुंची सकी। हालाँकि, गंभीर अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 3 रनों से चूक गए। भारत को चौथा झटका 223 के स्कोर पर गंभीर (97) के विकेट के रूप में लगा। यहाँ से धोनी (91*) और युवराज सिंह (21*) ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारत ने 48.2 ओवरों में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था।

2011 वर्ल्ड कप जीत को याद करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइये उन पर नजर डालते हैं:

12 years ago India 🇮🇳 lifted the World Cup...the greatest moment of my life!Where were you when this happened and how did you celebrate? ☺️ https://t.co/AeZjMcpo9P

(12 साल पहले भारत ने वर्ल्ड कप जीता। मेरे जीवन का सबसे महान क्षण, जब यह हुआ तब आप कहां थे और आपने कैसे जश्न मनाया?)

(जय हिंद)

Determined & Unconquerable! #Throwback to this historic #WorldCup victory with this epic team 12 years back! 🇮🇳 🏆#WorldCup2011 #Throwback #12Years https://t.co/ScwbfivP2z

(12 साल पहले इस शानदार टीम के साथ ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत।)

It was 12 years ago today, we lifted the World Cup and etched our names in cricketing history! Marking a proud moment for the nation 🏆🇮🇳#Worldcup2011 #Throwback https://t.co/nbNyz1eHZO

(आज से 12 साल पहले की बात है, हमने वर्ल्ड कप जीता और क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। देश के लिए गर्व का क्षण चिह्नित करना।)

April 2 12 years ago , the moment of a lifetime, the time of our lives, what we played for bore fruit. #WorldCup winners - Team India. https://t.co/pWY2pww0XO

(अप्रैल 2,12 साल पहले, जीवन भर का क्षण, हमारे जीवन का समय, हमने जिस लिए खेला उसका फल मिला।)

जब ख़्वाब असलियत बन गये 🏆 2nd April 2011 बहुत खास दिन❤️🇮🇳🏏🏆#grateful https://t.co/58pCEYo9Gb

(जब ख़्वाब असलियत बन गए। 2 अप्रैल, 2011 बहुत खास दिन।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment