वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच खेली जानी वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच (IND vs AUS) गुरुवार, 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
वर्ल्ड कप के फाइनल में एकतरफा जीत झेलने के बाद भारतीय टीम अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी। सीरीज के आगाज से पहले गुरुवार की सुबह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर प्रसाशन की ओर से दोनों खिलाड़ियों को स्मृति के तौर पर खास भेंट भी प्रदान की गई।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि इस सीरीज के जरिये बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टीम में वापसी करेंगे। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले वह चोटिल हो गए थे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगे।
निडर होकर खेलो और वो सब करो जिससे टीम की मदद हो सके- सूर्यकुमार यादव
सीरीज के आगाज से पहले बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी योजना के बारे में खुलकर बात की और इस बारे में बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों को क्या निर्देश दिए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,
टी20 2024 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, जो मैच हम खेलने जा रहे हैं, वे बहुत महत्वपूर्ण हैं। मैंने खिलाड़ियों को साफ शब्दों में कहा है कि निडर होकर खेलो और वो सब करो जिससे टीम की मदद हो सके। उन्होंने आईपीएल में किया है और घरेलू क्रिकेट काफी खेला है। वे अच्छे फॉर्म में हैं, जो कि मैंने अपने स्टाफ मेंबर्स से सुना है। मैंने उन्हें सिर्फ एक बात कही है। बीच में जाकर एन्जॉय करो, वही चीजें करो कुछ अलग मत करो। आखिर में ये क्रिकेट का एक मैच है।