तीसरे टी20 से पहले सड़कों पर सैर करते नजर आये भारतीय खिलाड़ी, कुलदीप यादव द्वारा शेयर की फोटो हुई वायरल 

भारतीय टीम पहुंची नेपियर (Image - Instagram)
भारतीय टीम पहुंची नेपियर (Image - Instagram)

बीते दिन (20 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मौंगानुई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 65 रनों से कीवी टीम को शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला आगामी मंगलवार को खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया नेपियर पहुंच चुकी है। नेपियर पहुंचने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी वहां की सड़कों पर सैर करते नजर आये जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रही है।

इस तस्वीर को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें उनके साथ सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार नजर आ रहे हैं। पांचों खिलाड़ी टहलते हुए वहां के मौसम का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर ने इंस्टा पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,

नेपियर में लड़कों के साथ घूमना-फिरना।

दूसरे टी20 में टीम का प्रदर्शन रहा शानदार

गौरतलब है कि सीरीज के दूसरे टी20 में टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 51 गेंदों में 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से खेली गई 111* रनों की पारी के बलबूते 191/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाजों की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान केन केन विलियमसन (61) के अलावा दूसरा कोई भी कीवी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया, नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम 18.5 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई।

बता दें की सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए न्यूजीलैंड को अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। वहीं टीम इंडिया के पास दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने का बेहतरीन मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications