भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) करीब चार साल से अधिक समय के बाद एक बार फिर से कोई वनडे सीरीज (IND vs SA) खेलते हुए नजर आए। इससे पहले अश्विन ने आखिरी वनडे सीरीज 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी और उस सीरीज का आखिरी वनडे 30 जून, 2017 को खेला गया था। इस वनडे के बाद दिग्गज स्पिनर 19 जनवरी, 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला। अश्विन ने अपने उस वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इस मैच में एश्ले नर्स, जेसन होल्डर और मिगेल कमिंस को आउट किया था।
भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड आउट किया। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जब अश्विन पिछली बार भारतीय वनडे टीम के लिए वनडे सीरीज खेले थे तो उस सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी आज कहां है?
अश्विन के साथ पिछली वनडे सीरीज खेलने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI अभी कहाँ है ?
# सलामी बल्लेबाज - अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। इस मैच में रहाणे ने 112 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी, जबकि शिखर धवन 6 गेंदों पर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वर्तमान समय में अजिंक्य रहाणे भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं है, जबकि शिखर धवन अब भी वनडे टीम के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने 19 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 79 रनों की शानदार पारी भी खेली।
# मध्यक्रम - विराट कोहली (c), युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी (wk)
इस मैच में विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। हालांकि विराट कोहली ने इस मैच में 22 गेंदों पर 11 रन और युवराज सिंह ने 55 गेंदों पर 39 रन बनाए थे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 79 गेंदों पर 78* रनों की नाबाद पारी खेली थी। वे इस मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये खिलाड़ी अब भी टी20 लीग खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली अब भी सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के सक्रिय सदस्य हैं।
# ऑलराउंडर - केदार जाधव और हार्दिक पांड्या
केदार जाधव ने बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 40* रनों की नाबाद पारी खेली थी। इतना ही नहीं जाधव ने उस मैच में सिर्फ 1 गेंद फेंकी थी, जिस पर उन्हें केसरिक विलियम्स का विकेट हासिल हुआ था। हार्दिक पांड्या को उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दोनों ही ऑलराउंडर इस समय भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। पांड्या ने अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है, जबकि जाधव को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
# गेंदबाज - रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार
इस मैच में स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मौका मिला था, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अश्विन ने 28 रन देकर और कुलदीप ने 41 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए थे, जबकि उमेश यादव को एविन लुईस के रूप में सिर्फ एक विकेट मिला था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में मात्र 19 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।