# ऑलराउंडर - केदार जाधव और हार्दिक पांड्या
केदार जाधव ने बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 40* रनों की नाबाद पारी खेली थी। इतना ही नहीं जाधव ने उस मैच में सिर्फ 1 गेंद फेंकी थी, जिस पर उन्हें केसरिक विलियम्स का विकेट हासिल हुआ था। हार्दिक पांड्या को उस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा दोनों ही ऑलराउंडर इस समय भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। पांड्या ने अपने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है, जबकि जाधव को खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
# गेंदबाज - रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार
इस मैच में स्पिन गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मौका मिला था, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अश्विन ने 28 रन देकर और कुलदीप ने 41 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किए थे, जबकि उमेश यादव को एविन लुईस के रूप में सिर्फ एक विकेट मिला था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में मात्र 19 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।