इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वें सीजन से पहले सभी टीमों ने अपने द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। अगले महीने होने वाले IPL के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने कुछ अहम फैसले लिए। अब हर किसी की नजर नीलामी पर होगी, जहां वो अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे।
उम्मीद के मुताबिक IPL 2021 के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। इसमें ग्लेन मैक्सेवल, आरोन फिंच, केदार जाधव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। पिछले सीजन जिन टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने ही सबसे ज्यादा बदलाव अपनी टीमों में किए हैं।
हालांकि IPL रिटेंशन का ऐलान होने के बाद काफी चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। इसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे जिन्हें रिलीज करना उनकी टीम को भारी पड़ सकता है, तो ऐसे कई प्लेयर्स भी रहे जिन्हें उनकी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया जाना चाहिए था।
इस लिस्ट में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालने वाले हैं:
#) स्टीव स्मिथ को IPL 2021 के लिए राजस्थान रॉयल्स को रिलीज नहीं करना चाहिए था
राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को IPL 2021 से पहले रिलीज करते हुए सभी को चौंका दिया था। यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्होंने अनुभवी सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रेड में दे दिया। स्टीव स्मिथ ने पिछले सीजन में 14 मुकाबलों में 131.22 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे।
इसके अलावा स्टीव स्मिथ का अनुभव भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था। इस सीजन संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले हैं और अगर स्टीव स्मिथ जैसा खिलाड़ी टीम में रहता तो उन्हें काफी मदद मिल सकती थी। निश्चित ही स्टीव स्मिथ को रिलीज करना राजस्थान रॉयल्स को काफी भारी पड़ सकता है।