#) क्रिस मॉरिस को IPL 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज नहीं करना चाहिए था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2020 में अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए क्रिस मॉरिस को भारी भरकम रकम में खरीदा था और वो शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। हालांकि जैसे ही वो टीम का हिस्सा बने, उन्होंने दिखाया कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके ऊपर इतना ज्यादा आत्मविश्वास दिखाया था।
क्रिस मॉरिस ने IPL 2020 में खेले 9 मुकाबलों में 19.09 की औसत और 6.63 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2021 के लिए डेल स्टेन, इसुरु उदाना और क्रिस मॉरिस ने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया, जोकि काफी ज्यादा चौंकाने वाला फैसला था। क्रिस मॉरिस आऱसीबी के पास रहते, तो टीम की गेंदबाजी एक बार फिर काफी मजबूत नजर आती। मॉरिस अंतिम में आकर बल्ले के साथ भी अपना योगदान दे सकते हैं।