#) रोहित शर्मा (कप्तान)
डेविड वॉर्नर का साथ देने के लिए रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज कोई और नहीं हो सकता। रोहित शर्मा की गिनती आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है और अपनी कप्तानी में उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है, तो एक बार बतौर खिलाड़ी वो डेक्कन चार्जर्स के साथ भी खिताब जीत चुके हैं। रोहित आईपीएल में मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
रोहित शर्मा का बतौर बल्लेबाज भी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा। उन्होंने 204 मुकाबलों में 31.31 की औसत और 130.73 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए हैं। इस बीच रोहित के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले हैं। रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान भी होंगे। रोहित शर्मा ने गेंद के साथ 15 विकेट भी लिए हैं और 2009 में उन्होंने हैट्रिक भी ली।
Edited by मयंक मेहता