#) भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में एक रहे हैं। आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। भुवी नई गेंद को तो स्विंग कराते ही है, लेकिन अंतिम ओवरों में वो यॉर्कर भी डालते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी विकेट भी मिलते हैं।
भुवनेश्वर कुमार 2016 और 2017 लगातार दो साल पर्पल कैप भी जीत चुके हैं। भुवी ने 125 मुकाबलों में 7.29 की इकॉनमी रेट और 24.38 की औसत से 139 विकेट लिए हैं। वो आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाजों में से भी एक हैं।
Edited by मयंक मेहता