ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आएंगे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन, पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

भारतीय टेस्ट स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल हैं
भारतीय टेस्ट स्क्वाड में 17 खिलाड़ी शामिल हैं

फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे (IND vs AUS) पर आना है और उसकी शुरुआत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। किशन को केएस भरत के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से लम्बे समय तक के लिए बाहर हैं। ऋषभ पंत के अलावा, इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह भी पहले दो टेस्ट के लिए नहीं चुने गए हैं।

वहीं एशिया कप में टीम से बाहर होने वाले, रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। हालाँकि उनका चयन टीम में फिटनेस पर निर्भर करेगा जडेजा के अलावा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन विभाग में मौजूद हैं।

अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। बांग्लादेश में उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करने वाले केएल राहुल उप-कप्तान होंगे। वहीँ हाल ही में टेस्ट टीम में 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को बरकरार रखा गया है। उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।

Quick Links