ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान, CSK के बल्लेबाज को मिली जगह

भारतीय स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल हैं
भारतीय स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून (12 जून रिज़र्व डे) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। स्क्वाड पर नजर डालें तो ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेले थे। हालाँकि, सबसे बड़ा बदलाव अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के रूप में हुआ है, जिन्हें ख़राब प्रदर्शन के कारण पिछले साल टीम से बाहर कर दिया गया था।

अजिंक्य रहाणे ने टीम से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी में कुछ अच्छी पारियां खेली। इसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 में भी मौका मिला है, जहाँ वह काफी आत्मविश्वास से एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 71 रन की एक बेहतरीन पारी भी खेली थी। उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा है। ऐसे में किसी नए बल्लेबाज को लाने के बजाय चयनकर्ताओं ने भरोसेमंद खिलाड़ी को चुनना बेहतर समझा।

हालाँकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सूर्यकुमार को सीरीज में एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उनके बल्ले से 8 रन आये थे। वहीं इशान को बैकअप विकेटकीपर के रूप में जगह मिली थी लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया था। वहीं केएल राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद बरकरार रखा गया है।

भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर चोट की समस्याओं के चलते हिस्सा नहीं हैं। पंत एक्सीडेंट में घायल हो गए थे और अभी उबर रहे हैं। वहीं बुमराह भी सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसके अलावा अय्यर की अभी हाल ही में सर्जरी हुई है। इसी वजह से ये तीनों ही खिलाड़ी स्क्वाड में नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications