बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उमरान मलिक को भी इस टीम में जगह दी गई है। दिनेश कार्तिक बाहर हैं।
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है। संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल किये गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन भी इस टीम में नहीं हैं।
भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। यह दौरा 18 नवम्बर से होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ शुरू हो जाएगा। दूसरा मैच 20 नवम्बर को खेला जाना है। तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 नवम्बर को खेला जाना है।
टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरा होने वाला है। वहां मौजूद खिलाड़ी सीधा न्यूजीलैंड चले जाएंगे। कुछ खिलाड़ी भारत से जाएंगे। अन्य खिलाड़ी भारत आ जाएंगे। उनको रेस्ट दिया गया है। हार्दिक पांड्या इससे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। इस बार फिर से उनके कप्तानी कौशल की परीक्षा होनी है। भारतीय टीम के लिए कीवी टीम को उनके घर में जाकर हराना आसान नहीं होगा लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं कहा जा सकता है।