#1 युवराज सिंह
भारतीय टीम ने साल 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट में युवराज सिंह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। युवराज ने उस वर्ल्ड कप में बहुत अहम भूमिका निभाई थी।
विश्व कप जीतने के बाद पता चला कि उस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने के बाद भी वह देश के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे थे। उन्होंने बाद में कैंसर से लड़ाई करके उस पर विजय भी प्राप्त की थी।
युवराज ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। उसके बाद वह लगभग दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं युवराज ने भारत के लिए वनडे में 304 मुकाबलों में 8701 रन बनाए हैं जिसमें 52 अर्धशतक और 14 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा युवराज ने वनडे में 100 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं।
इस बार भी वर्ल्ड कप टीम में इनका चयन नही हो पाया है। उनकी उम्र अभी 38 साल है और ऐसे में अगला वर्ल्ड कप खेल पाना उनके लिए नामुमकिन है।