साल 2020 अब खत्म हो गया है और 2021 की शुरुआत हो चुकी है। यह साल क्रिकेट के लिए काफी अहम होने वाला है और बहुत बड़े टूर्नामेंट एवं सीरीज भी खेली जाने वाली है। भारतीय टीम (Indian Team) के लिए भी यह साल काफी अहम होने वाला है। आईसीसी वर्ल्ड टी20,भारत-ऑस्ट्रेलिया, भारत-इंग्लैंड जैसे प्रमुख सीरीज होने वाली है।
यह तो बात हो गई 2021 की, जोकि आने वाले साल में होगी, लेकिन 2020 में भी भारतीय टीम ने काफी सीरीज खेली है। भले ही कोरोना वायरस के कारण सालभर क्रिकेट पर कुछ महीनों तक पाबंदी रही, लेकिन फिर भी साल की शुरुआत और अंत में भारतीय टीम ने कुछ सीरीज खेली थी।
भारतीय टीम ने साल 2020 में कुल मिलाकर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें कुल मिलाकर 24 मुकाबले हुए। इनमें से भारतीय टीम ने 13 मुकाबले जीते, 10 मुकाबलों में टीम को हार मिली और एक मुकाबला रद्द हो गया था।
अब इस आर्टिकल में भारतीय टीम द्वारा खेले गए सभी मैचों के बारे में बात करेंगे:
#) भारतीय टीम ने साल 2020 में 3 टी20 सीरीज के जरिए 11 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम को 9 में जीत मिली:
-) भारत ने श्रीलंका को जनवरी 2020 में 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था
1- गुवाहटी में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला बिना गेंद खेले रद्द हो गया था।
2- भारतीय टीम ने श्रीलंका को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी। नवदीप सैनी (4 ओवर 18 रन 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3- भारत ने पुणे में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। शार्दुल ठाकुर (22* रन और 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
-) भारत ने न्यूजीलैंड को जनवरी-फरवरी 2020 में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था
1- भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था। श्रेयस अय्यर (58*) मैन ऑफ द मैच बने थे।
2- भारत ने ऑकलैंड में ही हुए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। केएल राहुल (57*) मैन ऑफ द मैच बने थे।
3- भारत ने हैमिल्टन में हुए तीसरे टी20 में सुपरओवर में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। रोहित शर्मा (65) प्लेयर ऑफ द मैच थे।
4- भारत ने वेलिंग्टन में हुए चौथे टी20 में सुपरओवर में न्यूजीलैंड को हराया था। शार्दुल ठाकुर (20 और 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच थे।
5- भारत ने 5वें टी20 में न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराते हुए 5-0 से सफाया किया। जसप्रीत बुमराह (4 ओवर 12 रन 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
-) भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिसंबर 2020 में 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था
1- भारत ने कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 11 रनों से हराया था। युजवेंद्र चहल (4 ओवर 25 रन 3 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
2- भारत ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया था। हार्दिक पांड्या (42*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3- ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत को 12 रनों से शिकस्त दी। मिचेल स्वेपसन (4 ओवर 23 रन 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
#) भारतीय टीम ने साल 2020 में 3 वनडे सीरीज के जरिए 9 मुकाबले खेले, जिसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली:
-) भारतीय ने जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी।
1- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में 10 विकेट से हराया था। डेविड वॉर्नर (128*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2- भारत ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में 36 रनों से हराया था। केएल राहुल (80) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3- भारत ने बैंगलोर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त दी। रोहित शर्मा (119) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
-) न्यूजीलैंड ने फरवरी 2020 में भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था।
1- न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में भारत को 4 विकेट से हराया था। रॉस टेलर (109*) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
2- न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे में 22 रनों से हराया था। काइल जेमिसन (25* और 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3- न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए 3-0 से सफाया किया। हेनरी निकोलस (80) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
-) ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर-दिसंबर 2020 में भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी।
1- ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 66 रनों से हराया था। स्टीव स्मिथ (105) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
2- ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 51 रनों से हराया था। स्टीव स्मिथ (104) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
3- भारत ने कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था। हार्दिक पांड्या (92*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
# भारतीय टीम ने साल 2020 में कुल मिलाकर 4 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली।
-) न्यूजीलैंड ने भारत को फरवरी-मार्च 2020 में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी।
1- न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था। टिम साउदी ( 9 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2- न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से शिकस्त दी। काइल जेमिसन (5 विकेट और 49 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
-) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (दिसंबर 2020-जनवरी 2021) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मुकाबले 2020 में खेले जा चुके हैं।
1- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी। टिम पेन (73* रन और 3 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से हराया। अजिंक्य रहाणे (112 और 29*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।