#2 शिखर धवन
धवन ने भारत को कई मुकाबलों में अच्छा शुरुआत दी है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टी20 में कुल 61 मुकाबले खेले हैं। इतने मुकाबले में वह 1588 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में ही 52 रन की शानदार पारी खेली।
धवन ने 28.35 के औसत से ढेरों बनाए हैं और वह 10 अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन का रहा है। शिखर धवन का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज जबरदस्त रहा है और वह कुछ समय तक टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 केएल राहुल
केएल राहुल को भारत के लिए खेलते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ और उन्होंने शानदार सलामी बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। राहुल ने 2016 में पदार्पण किया था और वह अबतक 1461 रन बना चुके हैं।
उनके नाम 2 शानदार शतक भी शामिल है। राहुल ने 42 मुकाबलों में 45 के शानदार औसत से रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन का है। वह टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं।