#2 10 विकेट, हैमिल्टन टेस्ट (2009)
2009 में भारत ने हैमिल्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड की सरजमीं में 33 साल बाद टेस्ट जीत दर्ज की थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। टीम का यह निर्णय एकसमय सही होता हुआ दिख रहा था लेकिन विट्टोरी और राइडर की शानदार शतकीय पारियों की मदद से पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 279 रन बनाये। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करके बढ़त हासिल की। सचिन ने सर्वाधिक 160 रन बनाये थे। इस तरह भारत ने अपनी पहली पारी में 520 का स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के ऊपर भारत की बढ़त का दवाब दिखा और टीम 279 रन ही बना पाई। भारत को मात्र 39 रन का लक्ष्य मिला और इसे टीम ने बड़ी आसानी से हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।
Edited by Prashant Kumar