#1 10 विकेट, हैदराबाद टेस्ट (1988)
1988 में भारत दौरे पर आयी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने मार्क ग्रेटबैच के नाबाद 90 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 254 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन और क्रिस श्रीकांत की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पहली पारी में 358 का स्कोर खड़ा किया।
अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और भारतीय गेंदबाजों के सामने टीम के बल्लेबाज असफल हो गए। भारत के लिए अरशद अयूब तथा नरेंद्र हिरवानी ने तीन-तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 124 रन पर ही सिमट गयी और उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 21 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिए और 10 विकेट से जीत हासिल की।