AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे खास और यादगार टेस्ट जीत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी 

#2 पर्थ टेस्ट, 2008

भारतीय टीम 
भारतीय टीम

भारतीय टीम के लिए साल 2008 में पर्थ में टेस्ट जीत कई मायनों में यादगार थी। इस टेस्ट से पहले सिडनी टेस्ट में भारत को खराब अंपायरिंग के कारण मैच हारना पड़ा और हरभजन सिंह तथा सायमंड्स के बीच मंकीगेट जैसी विवास्पद घटना भी हुयी थी। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पर्थ टेस्ट में एक शानदार जीत दर्ज की थी। पहली पारी में राहुल द्रविड़ के 93 रन की बदौलत भारत ने 330 रन बनाये थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर ढेर हो गयी। भारत के लिए आरपी सिंह ने 4 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भारत की टीम वीवीएस लक्ष्मण तथा अन्य बल्लेबाजी की उपयोगी पारियों की बदौलत 294 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह भारत ने पहली पारी की बढ़त और दूसरी पारी के स्कोर को मिलाकर 413 रन का टारगेट रखा। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 340 रन ही बना पायी और भारत ने यह मैच 72 रन से जीत लिया। यह टेस्ट जीत भारत की सबसे शानदार जीतों में से एक हैं और इस टेस्ट जीत की यादें आज भी खिलाड़ियों और भारतीय दर्शकों के जेहन में ताजा हैं।

Quick Links