AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3 सबसे खास और यादगार टेस्ट जीत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के बाद जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ी 

#3 मेलबर्न टेस्ट , 2018

भारतीय टीम 
भारतीय टीम

भारतीय टीम का साल 2018-19 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे कामयाब दौरा कहा जा सकता है। इस दौरे में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत का सपना पूरा किया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह इतिहास रचा था। उस दौरे के तीसरे टेस्ट से पहले दोनों ही टीम 1-1 टेस्ट मैच जीत चुकीं थी। मेलबर्न टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट 443 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गयी।

पहली पारी के आधार पर भारत को 22 रनों की बढ़त हासिल हुयी। भारत ने दोबारा बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद 399 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई।ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 261 रन पर ऑल आउट हो गयी और भारत ने यह मैच 137 रन से जीत लिया।

Quick Links