ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा टीम से बाहर

भारतीय टीम
भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने सोमवार को सीमित ओवर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम में कुछ उन नामों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टी20 टीम में 16 सदस्य हैं। इसके अलावा वनडे में 15 खिलाड़ी हैं।

Ad

सबसे बड़ी बात यह रही कि इन टीमों में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है। रोहित शर्मा आईपीएल में हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह आईपीएल में बचे हुए सीजन से भी बाहर हो जाएं। नए नामों में सबसे अहम नाम वरुण चक्रवर्ती का रहा है। आईपीएल में धाकड़ खेल का इनाम उनको मिल गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है

वनडे: विराट कोहली, शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

टी20 टीम: विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुन्दर युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसका फल उन्हें मिला है। ऋषभ पन्त टीम में नहीं है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को भी जगह नहीं मिल पाई। भारतीय टीम में

कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल, कमलेश नागरकोटी और टी नटराजन को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले भारतीय टीम को तीनों प्रारूप में खेलना है। नवम्बर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी और वापसी जनवरी में होगी। देखना होगा इस बार टीम का खेल कैसा होता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications