इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, युवराज सिंह की दोनों टीमों में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद विराट कोहली को एकदिवसीय और टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सबसे चौंकाने वाला चयन युवराज सिंह का रहा जिनकी एकदिवसीय और टी20 टीम में वापसी हुई है। पिछले साल वर्ल्ड टी20 में टीम का हिस्सा रहे युवराज ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 2013 में खेला था। 15 जनवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने काफी मजबूत टीम चुनी है। टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। धवन ने लगभग एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय खेला था। उनके अलावा बल्लेबाजी क्रम में केएल राहुल, कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे और केदार जाधव को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा अमित मिश्रा को भी तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। तेज़ गेंदबाजों में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद हैं। 26 जनवरी से शुरू हो रहे टी20 सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पन्त के तौर पर नए चेहरे को शामिल किया गया है। टी20 टीम में सुरेश रैना, मंदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आशीष नेहरा को भी शामिल किया गया है। टी20 की टीम में अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव, केदार जाधव और शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के मैच 15 जनवरी को पुणे, 19 जनवरी को कटक और 22 जनवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके अलावा टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर, दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 10 और 12 जनवरी को इंडिया 'A' के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।