इन दिनों भारत अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके बाद टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। न्यूजीलैंड को भारत दौरे(IND vs NZ) पर 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। लम्बे समय से बाहर चलने वाले मुंबई के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टी20 टीम में वापसी हुई है। हाल ही में उन्होंने, रणजी में 379 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
टी20 टीम से हर्षल पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पिछले कुछ समय से वह प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।
हालाँकि, वनडे और टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी वजह से वनडे टीम में बतौर विकेटीपर केएस भरत और ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को चुना गया है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का टी20 स्क्वाड :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरन मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार से है
न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 जनवरी को पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद शनिवार 21 जनवरी को दूसरा वनडे मैच रायपुर में होगा। तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला मंगलवार 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होगी और पहला मैच रांची में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मुकाबला रविवार 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।