वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्ट किया गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है। खास बात ये है कि इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं मिली है।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई दिग्गज ऑलराउंडर्स का भी चयन किया गया है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा स्पिनर्स में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। युजवेंद्र चहल एक बार फिर वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। शार्दुल ठाकुर चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन और केएल राहुल का सेलेक्शन किया गया है। जैसा पहले से ही उम्मीद लगाई जा रही थी, संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल।