भारतीय टीम में अहम खिलाड़ी की हुई वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे, टी20 टीम का ऐलान

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज खेलेगी
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज खेलेगी

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का चयन हो गया है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है, चयन समिति की मीटिंग बुधवार को हुई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह और शमी को रेस्ट दिया गया है। केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे और जडेजा चोट के कारण टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर हैं।

बोर्ड की घोषणा से पहले ही खबर आई थी कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि रवि बिश्नोई टीम में नया चेहरा होंगे। भुवनेश्वर कुमार को सिर्फ टी20 सीरीज में शामिल किया है।

रोहित शर्मा ने फिटनेस हासिल कर ली है
रोहित शर्मा ने फिटनेस हासिल कर ली है

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान।

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पराजित होने के बाद भारतीय टीम में कुछ नए नामों के आने की संभावना जताई जा रही थी। कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर मिस किया गया था। भारतीय गेंदबाजी वहां उम्मीद के अनुरूप नहीं रही थी। रोहित शर्मा के फिट होने के बाद बुधवार को मीटिंग हुई। रोहित शर्मा ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह खेलने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और बाद में टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। अहमदाबाद में एकदिवसीय मैचों का आयोजन होगा। वहीँ कोलकाता में टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। बायो बबल की सुरक्षा को लेकर यह अहम कदम उठाया गया है। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर समिति ने सुझाव देते हुए वेन्यू की संख्या कम करने का सुझाव दिया था। इसे बोर्ड ने मान लिया है। मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएँगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma