श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है जो अब पूरी तरह से फिट हैं।
भारतीय टीम में इसके अलावा मनीष पांडे, संजू सैमसन और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। दीपक चाहर चोट की वजह से काफी लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से उनकी जगह पर नवदीप सैनी को टीम में जगह मिली है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि बुमराह फिट होकर एक बार फिर टीम में वापस आ गए हैं। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में बुमराह के होने से टीम को काफी फायदा होगा। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम मांगा था।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
शिखर धवन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह के एल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है लेकिन उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी. वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह।