भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है, क्रिकेट भारत का सबसे प्रसिद्ध खेल है। 1983 में विश्व कप जीतने के बाद भारत में वनडे क्रिकेट को काफी पसंद किया जाने लगा और आज भी 50 ओवरों के मैच को देखने हजारों फैंस स्टेडियम में आते हैं।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के 3 अहम कारण
वनडे क्रिकेट में भारत ने काफी सफलता हासिल की है। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी बैटिंग से अपने देश को जीत दिलाई है। इंडिया के क्रिकेटिंग इतिहास में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने सीमित ओवरों के प्रारूप में बढ़िया प्रदर्शन किया है।
यहां हम बात करने वाले हैं भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में।
#3 सौरव गांगुली- 11363 रन
सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक देश के लिए कप्तानी भी की और भारत को अपनी बैटिंग से मैच में जीत भी दिलाई। सौरव ने इंडिया के लिए 1992 में डेब्यू किया था और 2007 में संन्यास लिया।
गांगुली ज्यादातर ओपीनिंग किया करते थे। अपने वनडे करियर के दौरान गांगुली ने 311 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11363 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.02 का रहा। उन्होंने वनड में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा।
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 147 मैचों में कप्तानी की और उनकी कप्तानी में भारत ने 76 मैच जीते। वह बैटिंग के अलावा जबरदस्त बॉलिंग भी करते थे। उन्होंने वनडे में भारत के लिए 100 विकेट लिए हैं।
ये आंकड़े 23 दिसंबर 2019 तक के हैं: