श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बहन की शादी की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले शिखर धवन को तीसरे टेस्ट में शामिल किया गया है। वहीं चोट की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हरा दिया। इस तरह से भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच भी जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया। प्रमुख बल्लेबाजों में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को छोड़कर टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक लगाया वहीं मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारियां खेलकर भारतीय टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में अश्विन, जडेजा और इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सस्ते में समेट कर भारत की जीत सुनिश्चित की। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का लंबा दौरा करना है। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय और 3 टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर है, ऐसे में वो लगातार जीत दर्ज कर ये कीर्तिमान कायम रखना चाहेगी। आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और विजय शंकर।