श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा की हुई टीम में वापसी

भारत के श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जा रही है और पहला टेस्ट 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा। टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है और उन्हें करूण नायर की जगह शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को चोट के कारण इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से एकदिवसीय टीम में लौटने वाले रोहित ने टेस्ट टीम में भी वापसी कर ली है। रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चोट के कारण नहीं खेल सके केएल राहुल ने भी टीम में वापसी की है। हार्दिक पांड्या ने भी टेस्ट टीम में वापसी की है, वहीं अभिनव मुकुंद ने टीम में जगह बरक़रार रखी है। कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में रोहित और केएल राहुल के अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के ऊपर होगी। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या के अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज रविन्द्र जडेजा टीम में मौजूद हैं। इसके अलावा रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा सम्भालेंगे। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम में मौजूद हैं। अब देखना है कि आखिरी एकादश में कोहली कितने गेंदबाजों को लेकर उतरते हैं। पहले टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से कोलंबो और तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से कैंडी में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है और उसके बाद दौरे का अंत ६ सितम्बर को एकमात्र टी20 से होगा। श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।