South Africa vs India, 4th T20I Playing 11 Update : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो इस मैच में पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते हैं। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पिछले मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जिन-जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, उन्हें ही इस मैच में भी जगह मिली है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं। टीम का प्लान क्लियर है कि पहले रन बनाइए और फिर उसे डिफेंड कीजिए। आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और
वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। साउथ अफ्रीका की टीम वही है जिसने पिछले मैच में हिस्सा लिया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हालांकि वो उतने ज्यादा आश्वस्त नहीं थे। एडेन मार्करम ने कहा कि अभी हम सीरीज नहीं जीत सकते हैं लेकिन यह चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज को ड्रॉ जरूर करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन क्या है।
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रेयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जे, एंडिले सिमेलाने, केशव महाराज और लूथो सिपामला।
आपको बता दें कि भारतीय टीम चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेंगे। वहीं अगर भारतीय टीम को हार मिलती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ ने निराश किया।